Admin-Admission Enquiry

Maharani Kalyani College, Laheriasarai, Darbhanga
महारानी कल्याणी कॉलेज, लहेरियासराय, दरभंगा

(A Constituent Unit of Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga)



    National Service Scheme (NSS)

राष्ट्रीय सेवा योजना (N.S.S.)
कार्यक्रम पदाधिकारी –पी० एम० एन० आजम
सहायक: श्री विकेश कुमार
देश की युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय एवं सामाजिक चेतना तथा सेवा भाव जागृत करने के उद्देश्य से केन्द्र तथा राज्य सरकार के पारस्परिक सहयोग से इस महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना क्रियाशील है । राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र–छात्राओं को उनकी पहचान कराती है। अपने देश की पृष्ठ भूमि, समाज एवं संस्कृति को जानने का अवसर प्रदान करती है। मानवीय संवेदनाओं को जागृत कर व्यक्तित्व का विकास करती है राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्त्वाधान में महाविद्यालय में वृक्षारोपण, साक्षरता परियोजना, सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, वाद–विवाद प्रतियोगिता, सामाजिक रूप से प्रासंगिक मुद्दों, जैसे दहेज, एड्स निषेध आदि, पर विचार–विमर्श का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित कुछ विशेष ज्ञातव्य बातें निम्नलिखित है

  1. इस योजना में मात्र 100 छात्रों के नामांकन का प्रावधान है।
  2. नामांकित छात्रों का दो सत्रों तक योजना से सम्बद्ध रखना होगा। एक सत्रावधि में उन्हें 120 घंटे तक इसके कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से भाग लेना होगा।
  3. छात्रों के लिए प्रतिवर्ष अवकाश में विशेष शिविर का आयोजन किया जाता है।
  4. सेवा कार्यो के लिए उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत किये जाते है।
  5. नामांकन के लिए इच्छुक छात्र–छात्रा महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी से विहित प्रपत्र लेकर आवेदन कर सकते है।

उद्देश्य राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य है– “NOT ME BUT YOU”: